कुशीनगर, जून 27 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गडहिया चिंतामणि गांव में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद के खिलाफ एडीएम न्यायालय से बेदखली के आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणों संग एसडीएम कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ता ने एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुंडीर को शिकायती पत्र देकर न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए यथाशीघ्र अतिक्रमण खाली कराने की मांग की। गड़हिया चिंतामणि गांव में करीब 15 वर्ष पूर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद व ईदगाह का निर्माण कराया था। उसके बाद वहां धार्मिक गतिविधियां संचालित होने लगीं। पिछले वर्ष गांव के अरविन्द किशोर शाही ने तमकुहीराज तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपकर मस्जिद एवं ईदगाह का निर्माण सड़क व सरकारी भूमि में कराने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने एवं अतिक्र...