चंदौली, सितम्बर 15 -- नौगढ़। क्षेत्र के चिरवाटांड़ बस्ती में वन विभाग की ओर से बीते शुक्रवार को हुई बेदखली की कार्रवाई से प्रभावित वनवासी परिवारों का दर्द बांटने के लिए रविवार को चकिया विधायक कैलाश खरवार पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान मुसहर जाति के पीड़ितों ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई के दौरान उनकी झोपड़ियां उजाड़ दी गई। कई झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ दिया गया। चार झोपड़ियों में आग लगा कर जला दिया गया। सिर पर छत नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। कार्रवाई में झोपड़ी में रखे गए खाने-पीने का सामान एवं अन्य सामाग्री नष्ट हो गई। साथ ही मकई, मिर्चा, मूंगफली के पौधों, फल एवं फूलों को तहस-नहस कर दिए जाने से आय का साधन भी बंद हो गया है। विधायक ने मौके का निरीक्षण करके प्रभा...