नई दिल्ली, मार्च 3 -- गुजरात जायंट्स ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में यूपी वॉरियर्स के परखच्चे उड़ा दिए। गुजरात ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 81 रनों से विजयी परचम फहराया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की पारी 17.1 ओवर में सिमट गई। गुजरात ने डब्ल्यूपीएल इतिहास की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है, जिसने 2023 में गुजरात को 143 रनों से मात दी। लखनऊ में गुजरात की ऐतिहासिक जीत में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी चमकीं। वह महज चार रनों से डब्ल्यूपीएल का पहला शतक जड़ने से चूक गईं। उन्होंने यूपी का कचूमर निकालते हुए 59 गेंदों में 17 चौकों के दम पर नाबाद 96 रनों की पारी खेली। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। मूनी की बदौलत गुजरात ने पा...