नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप मुकाबले में शानदार शतक लगाया। बेथ ने विश्व कप मैच में अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज का वनडे में ये पांचवां शतक है, जबकि महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का ये पहला शतक है। बेथ ने 110 गेंदों में 100 रन पूरे किए। बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को उस समय संभाला जब टीम ने 76 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने आउट होने से पहले टीम का स्कोर 8 विकेट पर 186 रन तक पहुंचाया। बेथ मूनी ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। उन्होंने 114 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उस समय सही साबित हो रहा था जब ऑस्ट्रेलिया ने...