गोड्डा, नवम्बर 19 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । स्थानीय 10 2 बेथेल मिशन स्कूल, गोड्डा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहले दिन कक्षा 3 से 5 तक की छात्राओं के बीच इंटर हाउस कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या अन्ना मार्क, पुष्पा मरांडी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन के महत्व से अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कबड्डी मैच में प्रतिभागी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कठिन मुकाबले के बाद ग्रीन हाउस की टीम ने उत्कृष्ट रणनीति और दमदार प्रदर्शन के बल पर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं येलो हाउस की टीम ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए उप-विजेता का स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साह देखते ही...