प्रयागराज, मई 7 -- प्रयागराज। पाकिस्तान की जमीन पर मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक के मद्देनजर बेथनी कॉवेंट स्कूल में मॉक ड्रिल किया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के घटना नियंत्रण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को किसी तरह के संभावित हवाई हमले से बचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी तरह की घटना से घबराने की जरूरत नहीं है। नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयं सेवक आपकी मदद के ले हमेशा तैयार हैं। नैनी थाना प्रभारी ब्रज किशोर ने छात्र-छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य सिस्टर डॉ. समिता ने कहा कि मॉक ड्रिल के माध्यम से सीखी गईं बातें अपने घर में लोगों को बताएं। किसी तरह की घटना से घबराना नहीं चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...