मधुबनी, अक्टूबर 11 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अधवारा समूह के धौस नदी में दो दिनों से लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। एक दर्जन से अधिक जगहों पर धौस नदी उछलकर बधारों में फैल चुका है। बधार में पानी का बढ़ना जारी है। वहीं बेतौना से सोहरौल जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब आधे किमी में दो से ढाई फीट पानी चढ़ गया है। आवागमन अवरूद्ध हो गया है। पानी में तेज करंट रहने के कारण लोग पैदल पार करने में भी कतराने लगे हैं। सोहरौल गांव के लोगों को अब मुख्यालय आने के लिए या तो करहरा होते हुए सोइली पर मुख्य सड़क पकड़ना होगा या फिर समदा होते हुए उच्चैठ में मुख्य सड़क पकड़कर प्रखंड मुख्यालय आना होगा। लगातार पानी में हो रही वृद्धि से बाढ़ की आशंका बढ़ गया है। लोग आवश्यक सामान जुटाने में लग गये हैं। करहरा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि भोगे...