बगहा, अक्टूबर 12 -- बेतिया/शनिचरी,हिसं/एसं। योगापट्टी के फतेहपुर चौक पर अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से फेरी लगाने वाले व्यवसायी अजय नट (25) की मौत हो गयी। घटना शनिवार की देर शाम की है। एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि अजय नट योगापट्टी के बलुआ परयगवा वार्ड नं. 5 निवासी नसरूद्दीन नट के पुत्र थे। रविवार को जीएमसीएच में अजय के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे अजय के चाचा नरेश नट ने बताया कि अजय बाइक से घुमकर फेरी लगा सामान बेचता था। शनिवार को वह सामान बेचने के लिए बेतिया के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गया था। देर शाम वह वापस लौट रहा था तो फतेहपुर चौक के समीप अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे ठोकर ...