अरविंद सिंह, फरवरी 15 -- बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच एक नया वैकल्पिक नेशनल हाइवे बनाया जाएगा। बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) से यूपी के कुशीनगर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे के निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इससे जुड़े प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया है। इसके निर्माण को लेकर पीपीपी मूल्यांकन समिति इसी महीने बैठक करने जा रही है। इस ग्रीनफील्ड हाइवे का मार्च महीने में टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद जून 2025 में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 20 जनवरी को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव को बिहार-यूपी के बीच नए वैकल्पिक एनएच के निर्माण संबंधी प्रस्ताव भेजा था। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम चंपारण (बेतिया) और कुशीनगर (सेवरही) के बीच एनएच संख्या 727 ए.ए का निर्माण किया जाएग...