पटना, जून 2 -- राज्य सरकार ने कार्य में लापरवाही के आरोप में बेतिया सदर के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता (डीसीएलआर) सादिक अख्तर और मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीसीएलआर संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यों के निबटारे में शिथिलता बरतने, मुख्य सचिव और विभागीय स्तर पर बार-बार निर्देश देने के बावजूद उनके क्रियाकलापों में सुधार नहीं होने, दाखिल खारिज अपीलवादों को लंबित रखने और ऑफिसियल लॉगिन का उपयोग नहीं कर के अपने निजी लॉगिन से वाद दायर करने संबंधी आरोप लगाए गए हैं। दोनों पदाधिकारियों के कार्य में लापरवाही को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने उन्हें निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। आरोप पत्र और अनुशंसा के बाद इस मामले की...