बगहा, अक्टूबर 30 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर में बाइक चोरी की घटनाए बढ़ गई हैं ।पुलिस की गश्ती व वाहन जांच के बाद भी पलक झपकते ही चोर बाइक उड़ा ले रहे हैं। चोरों ने नगर के अलग-अलग जगहों से कई बाइकों को गायब कर दिया है। चोरों ने 25 अक्टूबर को लौरिया थाना क्षेत्र के मलटोलवा निवासी राकेश कुमार की बाइक सुप्रिया रोड़ से चोरी कर ली है । जबकि 21 अक्टूबर को चोरों ने नगर के बसंत टोला से नौशाद कुरेशी की बाइक को गायब कर दिया। वे अपने बहनोई महमूद कुरैशी की बाइक को बसंत टोला स्थित अपने घर के सामने खड़ी किए थे। पीड़ितों ने नगर व कालीबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। संबंधित थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही चोरी की बाइक को बरामद कर लिया जाएगा ।19 अक्टूबर को चोरों ने...