बगहा, मई 13 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बानु छापर स्थित भारतीय बौद्ध महासभा के सभागार में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की 2588 वीं जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में त्रिशरण पंचशील के साथ दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ होने की घोषणा भते अश्वघोष ने की। उन्होंने पंचशील के बारे में सभी धर्म प्रेमियों को गहराई से समझाया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ.संजय जयसवाल तथा विशिष्ट उपस्थित के रुप में कुशीनगर से आए भंते अश्वघोष जी महाराज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, जदयू के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहाप, पूर्व प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति सदस्य नंदकिशोर चौधरी, विभाग संघचालक राजकिशोर प्रसाद , निगम पार्षद जयप्रकाश यादव, सोनेलाल गुप्ता तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गण उ...