बगहा, दिसम्बर 27 -- योगापट्टी। योगापट्टी की सेमरी भवानीपुर, पिपरा नौरंगिया, बलुआ देवराय, बलडीहा, पटखौली गांव में बेतिया राज की जमीन पर बने सौ से अधिक घरों को अंचल से नोटिस जारी किया गया है। इससे गांव में हड़कंप मच गया है। नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। सेमरी भवानीपुर गांव के 21 लोगों को नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के बाद इन लोगों की सुनवाई पांच जनवरी की होगी। सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि बेतिया राज की जमीन पर हुए सभी अतिक्रमणों को चिह्नित कर खाली कराया जाए। सेमरी भवानीपुर, पिपरा नौरंगिया पंचायत के चमैनिया बाजार, बलुआ देवराय, बलडीहा, पटखौली गांव में चिह्नित नोटिस जारी जारी किया गया है। आगे की कार्रवाई भी सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही की जाएगी।वहीं लोगों ने बताया कि वे लगभग 50 वर...