हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 17 -- पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गई। रविवार रात एनएच-727 पार कर रहे बारातियों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। हादसे में दूल्हे के फूफा, बस चालक सह मालिक समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन बाराती व अन्य लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने घायलों को लौरिया सीएचसी पहुंचाया। वहां सिर्फ आयुष डॉक्टर मौजूद थे। उन्होंने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य को जीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने हादसे के बारे में बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। कार को जब्त कर लिया गया है। कार मालिक फरार है। उसकी पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने ट्रक को ओवरटेक...