हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 4 -- बेतिया में गंडक नदी पर बनने वाले बिहार के सबसे बड़े पुल (29 किलोमीटर) के लिए केंद्र सरकार ने बजट को मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण पर 1977 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बनने से बिहार से उत्तर प्रदेश का सफर और आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार ने बिहार की लगभग 4 हजार करोड़ से अधिक सड़क और पुल परियोजनाओं की मंजूरी दी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने वार्षिक योजनाओं की बची हुई योजनाओं को भी जल्द केंद्र सरकार से मंजूर कराने को कहा है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (मॉर्थ) और एनएचएआई की परियोजनाओं की गुरुवार को समीक्षा बैठक में मंत्री ने प्रत्येक परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, भूमि अधिग्रहण की प्रगति, उपयोगिता शिफ्टिंग, ठेकेदारों की कार्य क्षमता, निर्माण सामग्रियों की उपलब्धता तथा भौगोलिक परिस्थितियों से उत्पन्न चुनौतियों...