बगहा, मार्च 9 -- बेतिया,एक संवाददाता। नगर में इन दिनों बाइक चोरों की घटना बढ़ गयी है। चोरों के कारण लोगों की बाइक कहीं सुरक्षित नहीं है। चोर पलक झपकते ही लोगों की बाइक गायब कर रहे हैं। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई सिर्फ प्राथमिकी तक सिमटी है। वह भी तब जब एसपी डा. शौर्य सुमन अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को वाहन चोरी के मामले का तेजी से उद्भेदन करने का निर्देश दे चुके हैं। बाइक चोरों की वजह से अब लोग अपनी बाइक लेकर घर से निकलने में डर रहे हैं। कई लोग तो बाइक लेकर शहर में आने के पहले बाइक की सुरक्षा और देखरेख के लिए अपने किसी परिचित को साथ लाते हैं। हाल के दिनों में बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई है। इनमें से अधिकतर मामले अब तक अनसुलझे है। चोरी के बाद बदल देते हैं बाइक के पार्ट्स : बताया जाता है कि जिले में बाइक चोरों का अलग-अलग गैंग है। गैंग में...