बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में हैं। बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा बलों व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। सोमवार से शुरू होने वाले नामांकन में नौ विस क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामजदगी पर्चा भरेंगे। बेतिया कलेक्ट्रेट परिसर में वाल्मीकिनगर, लौरिया व चनपटिया विस क्षेत्र के लिए प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। बेतिया अनुमंडल कार्यालय में बेतिया व अनुमंडल कार्यालय परिसर में नौतन विस क्षेत्र के लिए नामांकन होगा। नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में नरकटियागंज व सिकटा विधानसभा के उम्मीदवार नामांकन करेंगे। बगहा अनुमंडल कार्यालय में बगहा और रामनगर विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये है। आयोग के प्रोटोकॉल के अनुरुप सौ म...