बगहा, अप्रैल 10 -- बेतिया,निज संवाददाता। तेजी से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन वाहनों की खरीद पर सरकार अनुदान भी दे रही है। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए बड़ी संख्या में चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत बेतिया में 5 समेत राज्य में कुल 173 नया चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में इसे विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ही बनाया जाएगा। यह सभी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे। पहले चरण में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन को 50-60 और 100 से 120 किलोवाट का चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। इसे लेकर परिवहन विभाग को आईओसीएल की ओर से रिपोर्ट भेजी गई है। सभी पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर संबंधित डीटीओ को परिवहन विभाग के विशेष कार्य...