भभुआ, अप्रैल 20 -- पटना डेस्क के लिए बेतिया में जवान की मौत के बाद रधुबीर गढ़ में मचा कोहराम चैनपुर थानाध्यक्ष की सूचना पर वेतिया के लिए रवाना हुए पीड़ित परिजन शव लेकर लौटने का इंतजार कर रहे गांव के ग्रामीण व रिस्तेदार चैनपुर,एक संवाददाता। बेतिया पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस जवान की गोली मार हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही रधुबीरगढ़ गांव में रविवार को कोहराम मच गया। मृतक 25वर्षीय जवान सोनु राम जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रधुबीरगढ़ गांव के नक्कु राम का पुत्र बताया गया है। एसपी हरिमोहन शुक्ला के माध्यम मिली सूचना के आधार पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने मृतक के परिजनो को इस घटना की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पीड़ित परिजनो को वेतिया भेजवा दिया गया हें,इधर इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक की घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी। उनके रोने की ...