एक संवाददाता, मई 15 -- बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में घड़ारी की जमीन के विवाद में गुरुवार शाम पट्टीदारों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात कुमारबाग थाना क्षेत्र की है। रानीपुर वार्ड-4 निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रत्नेश कुमार (18) को चाकू से गोद दिया गया। खून से लथपथ रत्नेश को गांव के ही दो युवकों ने बाइक से बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके गाल, होठ, कमर के नीचे चाकू के निशान पाए गए। घटना की सूचना पर डीआईयू प्रभारी ज्वाला सिंह समेत कुमारबाग, मनुआपुल व गोपालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तनाव को देखते हुए गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। जीएमसीएच आए गांव के ही लड्डू कुमार ने बताया कि रत्नेश और हिमांशु के बीच धड़ारी की जमीन का विवाद पूर्व से है। गुरुवार शाम में गांव का ही सु...