बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बेतिया पुलिस जिले के 15 थानों में नए थानाध्यक्ष की तैनाती वरीय पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने की है। थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के कारण इन थानों में थानाध्यक्ष के पद खाली थे। थानाध्यक्ष के पद पर तैनात किए गए सभी दारोगा स्तर के पुलिस पदाधिकारी है। एसएसपी ने तकनीकी शाखा में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार चौधरी को कालीबाग का थानाध्यक्ष बनाया है। दारोगा बबलू यादव को बानूछापर का थानाध्यक्ष बनाया है। इसके पूर्व बबलू यादव इसी थाना में कार्यरत थे। वही पुलिस केंद्र में तैनात दारोगा शंभू शरण गुप्ता को मैनाटांड़ का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मुफस्सिल थाना में तैनात नीतीश कुमार मौर्या को सिकटा थानाध्यक्ष, सिरिसिया थाना में तैनात लालदेव दास को बलथर थानाध्यक्ष, बैरिया थाना में तैनात लवकांत शर्मा को...