बगहा, दिसम्बर 20 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया के आलोक भारती चौक व नौतन के गहिरी कचहरी चौक पर एसबीआई के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 25 लाख 26 हजार तीन सौ रुपये की चोरी करने के मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि चोरी की घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के आदेश पर बेतिया पुलिस की दो अलग-अलग टीम हरियाणा व राजस्थान में जांच के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं नौतन व बेतिया पुलिस की टीम तकनीकी शाखा के साथ मिलकर अपराधियों के आने-जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले है। नगर थाना में पूर्वी चंपारण के अरेराज निवासी संजय कुमार सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में संजय कुमार सिंह...