मोतिहारी, जनवरी 29 -- मेहसी निज संवाददाता। मेहसी हाईस्कूल के प्रांगण में चल रहे 7 दिवसीय अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन फाइनल मैच में बेतिया की टीम ने मेहसी टीम को 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। बुधवार को फाइनल मैच अगस्त मेमोरियल क्लब मेहसी बनाम बेतिया के बीच खेला गया, खेल समाप्ति तक दोनो टीम में कोई टीम गोल नहीं कर पायी। कांटे का मुकाबला रहा। खेल में दोनो टीम को तीन ,तीन मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया उसके बावजूद दोनो टीम कोई गोल नहीं कर पाई । ट्राई ब्रेकर से बेतिया की टीम 3-0 से जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। मुख्य रेफरी की भूमिका में विशाल कुमार, साइड रेफरी करार अहमद,व अली अहमद थे। मैन ऑफ द मैच बेतिया के गोल कीपर गुड्डू को मिला। कॉमेंट्री गोविंद चौरसिया ने किया। मध्यांतर में मुख्य अतिथि के रुप में आये गन्ना मंत्र...