मोतिहारी, जनवरी 27 -- मेहसी,निज संवाददाता। मेहसी हाईस्कूल के प्रांगण में चल रहे 7 दिवसीय अगस्त मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन रविवार को खेले गए मैच में बेतिया की टीम ने ढाका की टीम को 3-2 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पांचवे दिन का मैच बेतिया व ढाका के बीच खेला गया। बेतिया की टीम ने खेल समाप्ति तक ढाका पर तीन गोल दागे। जिसके जवाब में ढाका की टीम ने खेल के अंत तक मात्र दो गोल बेतिया पर किया। इस तरह बेतिया की टीम ने 3-2 से ढाका की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। मुख्य रेफरी की भूमिका में विशाल कुमार व साइड रेफरी की भूमिका में करार अहमद, अली अहमद थे। कमेंट्री गोविंद चौरसिया ने किया। मैच को सफल बनाने में रौशन कुमार, शाहनवाज़ खान की भूमिका अहम थी। मुख्य अतिथि के रूप में अगस्त मेमोरियल कलब के अध्यक्ष ई अरविंद गुप्ता ,...