पटना, अगस्त 25 -- विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने बेतिया के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। एसवीयू की दबिश के बाद रजनीकांत प्रवीण ने 13 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। एसवीयू के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण को पुलिस रिमांड पर लेकर इनके और इनकी पत्नी के पास से बरामद नकद, जमीन और दरभंगा के बिरला ओपन माइंड स्कूल को लेकर पूछताछ की गई। बिरला ओपन माइंड स्कूल की आधारभूत संरचनाओं, वाहन एवं अन्य सामग्री के संबंध में भी जानकारी मांगी गई। पूछताछ में अवैध ढंग से आय से अधिक कई चल और अचल संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई है। इनकी पत्नी के भी इनके भ्रष्टाचार में शामिल होना पाया गया है। एसवीयू के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण के बगहा स्थित रामपुरवा (वाल्मीकिनगर) के विद्यालय की परिसंपत्ति का आकलन क...