भभुआ, दिसम्बर 4 -- दस दिन पहले ड्यूटी में हुई थी तबीयत खराब, बनारस में चल रहा था इलाज बेलांव पुलिस ने कराया अंत्यपरीक्षण, पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेतिया जिला के एक पुलिस सब इंस्पेटकर की मौत बुधवार की शाम बनारस में इलाज के दौरान हो गई। मृतक 55 वर्षीय नन्हकराम बिंद बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव के निवासी थे। वह बेतिया जिला के नौबलपुर थाना में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वह मूल रूप से कैमूर के रामपुर प्रखंड स्थित नौहट्टा गांव के निवासी थे। परिजनों ने बताया कि दस दिनों पहले ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। वह लोग उनका इलाज कराने के लिए उन्हें लेकर बनारस चले गए। वहां के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना बेलांव थाने क...