बगहा, सितम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया अंचल के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता वर्तमान में अधीक्षण अभियंता अंचल दरभंगा के रामदेव चौधरी के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभाग ने जवाब तलब किया है। अधीक्षण अभियंता, दरभंगा के रामदेव चौधरी पर टेंडर में अनियमितता बरतने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रामदेव चौधरी के समय 2001 में बगहा और नरकटियागंज के कार्यपालक अभियंता रहते एफडीआर में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की शिकायत विभाग को मिली थी। जांच के क्रम में आरोप सही पाए जाने पर इन पर कार्रवाई भी हुई थी। बावजूद विभाग में गड़बड़ी थमती नजर नहीं आ रही है। एफडीआर में व्यापाक गड़बड़ी और टेंडर मैनेज विभाग में आम बात हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...