गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने बेतियाहाता मार्ग पर सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को प्रशासन की ओर से पैडलेगंज से छात्रसंघ, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, कमिश्नर आवास, हनुमान मंदिर तक माइक के जरिए लोगों को सतर्क किया गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह बताया कि गुरुवार से इस मार्ग पर अभियान चलाया जाएगा। चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों का सामान जप्त किया जाएगा। चालान के साथ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...