गोरखपुर, जनवरी 23 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर के प्रमुख मार्ग बेतियाहाता चौराहा हनुमान मंदिर से मुंशी प्रेमचंद पार्क तक सड़क एवं नाली निर्माण की जल्द प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन प्रशासनिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और व्यस्ततम मार्गा में शामिल इस मार्ग को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने सीसी बनाने की मांग की है। हॉट मिक्स प्लांट से बनने वाली इस सड़क व नाली निर्माण के लिए लगभग 03.99 करोड़ रुपये के बजट स्वीकृत हुआ है। सिंघानिया ने बताया कि बारिश के मौसम में इस मार्ग पर जलभराव की गंभीर समस्या रहती है, ऐसे में सीसी रोड का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। हॉट मिक्स प्लांट से इस सड़क का बनाया गया तो जल्द ही टूट जाएगी। उन्होंने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह के संज्ञान में इस मामले को लाया है जिस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारिय...