गोरखपुर, अगस्त 9 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। करोड़ों खर्च कर महानगर की सड़कें चौड़ी की गईं, लेकिन अवैध पार्किंग आवागमन बाधित कर सड़क जाम का सबब बन रही हैं। एक बार फिर गोरखपुर विकास प्राधिकरण इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। व्यावसायिक और ऊंची आवासीय इमारतों की पार्किंग व्यवस्था की सख्त जांच होगी। यदि किसी इमारत में पार्किंग की व्यवस्था नहीं पाई गई, तो संबंधित निर्माण को सील करने की कार्रवाई होगी। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीडीए बेतियाहाता से छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज और नौकायन मार्ग सहित शहर के तीन प्रमुख मार्गों के किनारे बनीं बहुमंजिला इमारतों की पार्किंग व्यवस्था की जांच करेगा। इसके अलावा बेतियाहाता से गोलघर और असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड के निर्माण भी जांचे जाएंगे। जांच के लिए जोनवार...