नैनीताल, अप्रैल 13 -- बेतालघाट, संवाददाता। धुरी फाउंडेशन की ओर से निर्मित 'बेतालघाट के बेताल डॉक्यूमेंट्री का विमोचन रविवार को मिनी स्टेडियम बेतालघाट के हॉल में किया गया। लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर बेताल यानी नकुवा बुबू की गाथा देखी। विमोचन मुख्य अथिति राहुल अरोड़ा, महंत श्री श्री रवि शंकर महाराज, संयोजक सुरेंद्र हालसी, पूर्व दर्जा मंत्री पीसी गोरखा, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, बेतालघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम बोहरा, दलीप नेगी, चंपा जलाल, तारा भंडारी, पान सिंह जलाल ने किया। यह डॉक्यूमेंट्री बेतालघाट क्षेत्र की प्राचीन और रहस्यमयी लोकगाथा पर आधारित है। डॉक्यूमेंट्री का लेखन वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी ने किया है। डायरेक्शन मनोज चंदोला ने किया। इसमें 15 से अधिक स्थानीय बालकलाकारों ने अभिनय किया है। इस मौके प...