नैनीताल, दिसम्बर 22 -- बेतालघाट, संवाददाता। गरमपानी-बेतालघाट बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापार मंडल के लोग बैंक कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा ने बताया कि केवाईसी जैसे जरूरी कामों के लिए ग्राहकों को 10 से 12 बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बावजूद इसके काम समय पर नहीं हो पाता। कई बार शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई न होने पर व्यापारी नाराज हैं। सोमवार को लीड बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बैंक की खामियों और कर्मचारियों के व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द दोषी कर्मियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को चेताया। इस दौरान ग्राम प्रधान दलीप सिंह पडियार, घो...