नैनीताल, सितम्बर 27 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा रहा है। अध्यक्ष समेत सभी पदों पर संगठन एनएसयूआई समर्थित प्रत्याशियों के पैनल ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम की घोषणा शनिवार दोपहर को छात्रसंघ प्रभारी डॉ. तरुण कुमार आर्य ने की। सभी पदों पर एकल नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचन हुआ। प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार की ओर से निर्विरोध पदाधिकारियों अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष छात्रा सुमन , सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष हिमानी बिष्ट और विवि प्रतिनिधि आरती को शपथ दिलाई एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्होंने संबोधित करते हुए उम्मीद जताई कि शिक्षा का माहौल, अनुशासन व शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करने में नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारी सहयोग करे...