नैनीताल, दिसम्बर 4 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के पटोड़ी क्षेत्र में गुरुवार को मवेशियों को चुगाने जा रहे एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है। स्थानीय निवासी नवीन चंद्र अपने घर के आगे खेतों की ओर मवेशिए ले जा रहा था, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उसपर झपट्टा मार दिया। हमले में युवक के चेहरे और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। नवीन चंद्र की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताते हुए उसे घर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहु...