नैनीताल, दिसम्बर 14 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामसभा जिनोली के मल्ली टानी गांव में शनिवार देर रात गुलदार ने घर के बाड़े का दरवाजा तोड़कर पांच बकरियों को अपना शिकार बना लिया। पशु स्वामी कुंदन सिंह बोहरा ने बताया कि रविवार सुबह जब बकरियां बाड़े में नहीं दिखीं, तो उन्होंने आसपास खोजबीन की। इस दौरान घर के सामने के ही खेतों में चार मृत बकरियां मिलीं, जबकि एक बकरी को गुलदार पूरी तरह अपना निवाला बना चुका था। गांव में गुलदार की दहशत है। ग्रामीणों और क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश बुधलाकोटी ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज भगत ने बताया कि मौके पर विभागीय टीम को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। बुढलाकोटी ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि क्ष...