नैनीताल, नवम्बर 17 -- बेतालघाट। शहीद खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय, बेतालघाट में अंग्रेजी विभाग एवं नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई। जिसमें नीमा बेड़ी, आरती, निधि तिवारी, मानसी, लक्ष्मी और निकिता बधानी ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. जयती दीक्षित ने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। नशा मुक्ति प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. इप्सिता सिंह ने उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित नशा मुक्त अभियान और गतिविधियों की जानकारी साझा की। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। यहां डॉ. दीपक, महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी व विद...