नैनीताल, नवम्बर 7 -- गरमपानी। बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कैचिंग, वाद-विवाद, नृत्य, निबंध आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को राज्य स्थापना की रजत जयंती कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेने को प्रेरित किया। कहा कि उत्तराखंड राज्य बड़े संघर्षों व आंदोलनों के बाद गठित हुआ। राज्य ने 25 वर्ष की यात्रा में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं और भी बहुत कुछ पाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। गायन प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सरोजनी, सुनील सिंह, बीए पंचम सेमेस्टर की पिंकी आर्या ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने गीतों में उत्तराखंड की सं...