नैनीताल, मई 28 -- बेतालघाट, संवाददाता। शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में स्नातक प्रथम वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कला वर्ग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने बताया कि इच्छुक छात्र समर्थ प्रवेश पंजीकरण पोर्टल www.ukadmission.samarth.ac.in के जरिए 30 जून तक दो चरणों में पंजीकरण करा सकेंगे। बताया कि कॉलेज में एनएसएस, रेड क्रॉस, रोवर रेंजर्स, कॅरियर काउंसिलिंग, एंटी ड्रग्स सेल, मतदाता साक्षरता क्लब, महिला सशक्तिकरण सेल आदि का गठन किया गया है। कॉलेज में पुस्तकालय, वाचनालय सहित विद्यार्थी सुविधा केंद्र की भी स्थापना की किए गए हैं। स्नातक प्रवेश प्रभारी डॉ. इप्सिता सिंह ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय से संपर्क कर पंजीकरण संबंधी सहायता प्राप्त कर सकते ...