नैनीताल, सितम्बर 24 -- बेतालघाट। बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को नामांकन पत्र जमा किए। प्राचार्य अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर सुमन, सचिव पद पर नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर हिमानी बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आरती ने नामांकन पर्चा जमा किया। सभी पदों पर एक-एक नामांकन फॉर्म जमा हुआ। जबकि उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, संकाय प्रतिनिधि और सांस्कृतिक सचिव पद पर एक भी नामांकन नहीं कराया गया। ऐसे में बहुत संभव है कि बगैर मतदान के ही एकल नामांकन वालों का निर्विरोध निर्वाचन होगा। नामांकन प्रपत्र नामांकन समिति संयोजक डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ. दीपक और डॉ. निर्मला के समक्ष जमा किए गए। यहां चुनाव प्रभारी डॉ. तरुण कुमार आर्य और डॉ. जयति दीक्षित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...