नैनीताल, अक्टूबर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। बेतालघाट-खैरना मार्ग के गर्जिया से भुगतियाधार तक 34.500 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। लोनिवि चौड़ीकरण के पहले चरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। 33.32 लाख रुपये की लागत से सर्वे और डीपीआर का काम होगा। पर्यटन सीजन के दौरान बेतालघाट-खैरना मार्ग में कैंचीधाम, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा, रामगढ़ आदि क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटकों के वाहनों का खासा दबाव रहता है। ऐसे में लोनिवि निर्माण खंड की ओर से इस मार्ग के गर्जिया से भुगतियाधार तक की सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि शासन से टू-लेन बनाने के पहले चरण को स्वीकृति मिल गई है। चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने और सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा। जिसके बाद दूसरे चरण का प्रस्ताव...