नैनीताल, सितम्बर 6 -- बेतालघाट, संवाददाता। बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में शनिवार को शहीद खेमचंद्र डौर्बी की 11वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्राचार्य प्रो. विनय विद्यालंकार ने शहीद खेमचंद्र के माता-पिता को नमन कर, कहा कि परिवार के लिए तो वह पल बहुत कष्टकर रहा होगा, जब उनके पुत्र का बलिदान हुआ। पूर्व सैनिक आनन्द सिंह रावत, बालम सिंह मेहरा, दिलीप सिंह बोहरा, राजेंद्र सिंह, शंकर जोशी, दीप चंद्र रिखाड़ी ने भी उनके बलिदान को नमन किया गया। शहीद के छोटे भाई रज्जन डौर्बी ने प्रतिमा निर्माण को विधायक सरिता आर्या का आभार जताया। संचालन पूर्व छात्रसंघ सचिव व वर्तमान में व्यापार मंडल बेतालघाट के अध्यक्ष तारा सिंह भंडारी ने किया। यहां डॉ. जयति दीक्षित, डॉ. इ...