नैनीताल, दिसम्बर 8 -- गरमपानी। सीम गांव के महिला सभागार में शनिवार को शील नेत्र अस्पताल रानीखेत की ओर से ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सीम गांव व आसपास के क्षेत्रों के 46 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 13 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिनमें से 8 मरीजों को तुरंत रानीखेत स्थित शील नेत्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के दौरान ग्राम प्रधान खीम सिंह बिष्ट, निकिता, सोनू आर्य, भूपाल सिंह, धुगर सिंह, हरेंद्र सिंह, शेर सिंह खाती, आनंद सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...