अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- रानीखेत। इस बार नवंबर माह से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। सुबह शाम गिर रहे बेतहासा पाले ने नागरिकों की मुसीबत बढ़ा दी है। सुबह सड़कों पर पाला जम जा रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पाले के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में तापमान तीन डिग्री तक पहुंच जा रहा है। सुबह पूरा इलाके में पाला गिर रहा है। तड़के स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...