मिर्जापुर, मई 23 -- मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने नगर में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हाउस टैक्स में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। जिससे व्यापारी समुदाय त्रस्त है। हाउस टैक्स की बढ़ोत्तरी पांच सौ से दो हजार गुना तक किया गया है, जो सरासर अन्याय है। कहा कि कोई भी टैक्स दस प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि जिस जिले में हाउस टैक्स दस प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया जाएगा, वहां व्यापार मंडल आंदोलन करेगा। इसे लागू नहीं होने देंगे। इस संबंध में दो मई को उन्होंने व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया था। उनसे आग्रह किया था कि सभी नगर निगमों, नगर परिषद, नगर पंचायतों को निर्देशित किया जाए कि वे दस प्रत...