कुशीनगर, जून 25 -- कुशीनगर। निज संवाददाता दुदही इलाके की आपूर्ति के लिए बने बहपुरवा हाईड्रिल से कई कई घंटे की रोस्टिंग से उपभोक्ता परेशान हैं। फाल्ट, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज परेशानी में और भी इजाफा कर रहा है। अठारह घंटे की बजाय बमुश्किल आठ से दस घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। दुदही इलाके को बेहतर आपूर्ति के लिए बहपुरवा में 33/11 केवीए उपकेंद्र की स्थापना की गई है। इस उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता बीते कुछ दिनों से हो रही अनियमित रोस्टिंग से तंग आ गए हैं। रोस्टिंग का कोई निर्धारित शेड्यूल नहीं है। दिन हो या रात कभी आपूर्ति रोस्टिंग के नाम पर काट दी जा रही है वह भी कई कई घंटे तक। इसके अलावा लो वोल्टेज, बार बार फाल्ट और ट्रिपिंग उपभोक्ताओं के दर्द को और बढ़ा रहा है। दुदही के तीस हजार घरेलू, एक हजार कमर्शियल, अस्सी पावर कनेक्शन तथा चालीस ट्यूबवेल...