कुशीनगर, जून 18 -- जटहा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र के जरार विद्युत उपकेंद्र से जुड़े माघी कोठिलवा के ध्रुव सिंह टोला पर और बेतिया के ठोरी मोड़ पर ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली विभाग पर बेतहाशा बिजली कटौती का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि तत्काल विद्युत कटौती नहीं बंद की गयी तो रोड जाम कर आंदोलन को मजबूर होंगे। कनेक्शन कटाने को भी बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। चौबीस घण्टा के बाद भी सप्लाई बहाल नही हुआ है। माघी कोठिलवा के संजय सिंह, रामदरस, व्यास पटेल, कैलाश चौहान, मुन्ना साहनी, नन्दकिशोर चौहान, धर्मेंद्र साहनी, रामबली चौहान, स्वामीनाथ पटेल, शैलेश यादव, हरिन्दर गोड़, आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों क्षेत्र में 18 से 20घण्टा बिजली देने के दावे कर रही है। लेकिन इस भी...