नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन के दिन शनिवार को सुबह से रात तक हुई बारिश दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आफत बन गई। दिल्ली के जैतपुर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। कई जगहों पर जलभराव होने से सड़कों पर दिनभर वाहन रेंगते रहे और भाइयों से मिलने जा रही बहनें भी जाम में फंसी रहीं। बारिश का असर विमान, रेल एवं मेट्रो से‌वा पर भी पड़ा। एक ही परिवार के चार लोगों ने दम तोड़ा : शनिवार सुबह तकरीबन 9.13 बजे जैतपुर के हरिनगर क्षेत्र में एक बड़ी दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोग दब गए। पुलिस ने घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से सात लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। मृतकों ...