संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में अब मरीजों की भीड़ प्रतिदिन हो रही है। गर्मी बेतहाशा पड़ने के कारण पेट की बीमारी से संबंधित लोग चिकित्सक के पास उपचार कराने को पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब मरीजों को पर्ची से लेकर दवा लेने तक कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। इस भयंकर गर्मी में मरीज दवा लेने के लिए काउंटर पर घंटों खड़े हो रहे हैं। उन्हें काउंटर से सभी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिससे वे बाहर की दुकानों से दवाएं खरीद रहे हैं। जिम्मेदार चुप्पी साधे रहते हैं। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ अधिक हो रही है। सोमवार को अस्पताल में दो हजार के आसपास उपचार कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे। इन मरीजों में अधिकतर लोग पेट की बीमारी से परेशान रहे। चिकित्सक ऐसे मरीजों को गर्मी से बचने के साथ ही सुपाच्य व तरल सामान...