उरई, अक्टूबर 27 -- कदौरा, संवाददाता । थाना क्षेत्र ज ग्राम बड़ागांव से कुछ दूर बेतवा नदी में रविवार दोपहर एक युवक अपने तीन साथियो के साथ नहाने गया था। इस दौरान ही वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया जबकि उसके तीन साथी किनारे पर ही रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से डूबे युवक का शव एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव से कुछ दूर पर रविवार दोपहर बेतवा नदी में शिवा सिंह 25 वर्ष पुत्र श्यामकरन निवासी महमूद नगर मजरा बड़ागांव रविवार दोपहर अपनी बुआ के लड़के करन व मामा के लड़के हेमंत के अलावा दोस्त दीपू के साथ बेतवा नदी में नहाने गया था। सभी लोग नदी में नहा रहे थे तभी शिवा गहराई में डूब गया। तब उसके साथियों ने शोर मचा कर मदद मांगी। नदी किनारे मौजूद लोगो...