लातेहार, सितम्बर 30 -- बेतला प्रतिनिधि । वन-प्रबंधन द्वारा बेतला के एपीजे कलाम मैदान में दूसरे दिन मंगलवार को फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैच फुलवरिया और बेतला के हरिजन टोला की टीम के बीच खेला गया। इसमें हरिजन टोला के खिलाड़ियों ने फुलवरिया को एक 1-0 गोल से हराया। मौके पर वनपाल संतोष सिंह, रामकुमार, शशांक शेखर पांडेय समेत कई वनकर्मी मौजूद थे। वहीं वनपाल संतोष सिंह ने दुर्गापूजा को लेकर एक से दो अक्तूबर के मैच स्थगित कर दिए जाने की जानकारी दी। अब लीग मैच पुनः तीन अक्तूबर को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...